प्रेमचंद जयंती समारोह 2020

(मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं अध्ययन केंद्र, लमही, वाराणसी)
अखिल भारतीय निबंध/शोध आलेख प्रतियोगिता
सुधी जनों!
मुंशी प्रेमचंद शोध एवम अध्ययन केंद्र , लमही के तत्वावधान में प्रेमचंद जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एक निबंध/शोध आलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के नियम इस प्रकार हैं :-
विषय - प्रेमचंद और हमारा समय
नियमावली :-
- प्रतियोगिता में केवल स्नातकोत्तर या अनुसन्धित्सु छात्र ही शामिल हो सकते हैं।
- प्रतिभागी का भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होना अनिवार्य है। इस संदर्भ में पहचान पत्र की छाया प्रति अपने आलेख के साथ संलग्न करें ।
-आलेख कृतिदेव 10 के फॉन्ट संख्या 16 में psak.lamahi@gmail. com पर प्रेमचंद जयंती 31 जुलाई 2020 तक स्वीकार किये जायेंगे ।
- आलेख की शब्द सीमा लगभग छह हजार शब्द निर्धारित है।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट आलेखों को पुरष्कृत करने की योजना इस प्रकार है :-
प्रथम पुरस्कार राशि - 11 हजार रुपये ।
द्वितीय पुरस्कार राशि - 7 हजार रुपये ।
तृतीय पुरस्कार राशि - 5 हजार रुपये ।
दो सांत्वना पुरस्कार राशि - 2 हजार रुपये ।
- विदेश से आ कर भारत में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए 3 हजार रुपये का एक पुरस्कार निर्धारित है जो विदेशी छात्रों की श्रेणी में चुने गए सर्वोत्कृष्ट आलेख को दिया जाएगा ।
- प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
- चुने गए उत्कृष्ट आलेखों को प्रकाशित किया जाएगा।
आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है ।
सधन्यवाद
डॉ आभा गुप्ता ठाकुर
समन्वयक
मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवम अध्ययन केंद्र
लमही, वाराणसी